13/11/2017

Youtube Account  को  Adsense  से कैसे जोड़ें?

Youtube Account  को  Adsense  से कैसे जोड़ें?
Yeh sawal bahut logo ke dimag me hai
Aaj Hum essi sawal ka janab denge
aur kuch mahatpurn baat bhi Bataunga
Dosto bina time gawaye suru karte hain
apni Baaton ko

1.Youtube account  को  adsense  से  connect  करना बहुत  easy  हैं। सबसे पहले आपको  my chanel पर  click  करके  video manager  पर  click  करना हैं।

2.Video manager  पर  click  करने के बाद   left sidebar  में  chanel  पर  click  करके  monetization पर click करें.

3.Monetization पर click करने के बाद  आपको  Guidelines और  Information  में  how will i paid  का  option show  होगा उस पर  click  करें।

4.How will i paid  पर  click करने के बाद आपको  associate an adsense account पर click करना हैं।
Associate an adsense account पर click करने के बाद आपको monetization की window show होंगी जहाँ आपको next पर click करना है।

5.Next par click करने के बाद आपकी new window खुलेंगी। जिसमे आपको google adsense account पर अपनी  information डालनी हैं।

6.Google Adsense में सबसे पहले अपनी gmail id डालें और singin पर click करें।
अगर आप new gmail से adsense  बनाना चाहते हैं। तो create account पर click करके new account  भी बना सकते हैं।

7.Google Adsense में अपना gmail account login कर लेनें के बाद आपकी website की window खुलेंगी,
जहाँ पर आपको adsense account की website already save होंगी,
वहाँ अपनी भाषा select करके और फिर continue पर क्लिक करें।

8.Continue पर click करने के बाद आपको your information में अपनी पूरी information सही से डालनी हैं।
पूरी information submit कर देने के बाद submit my application पर click करें।
Submit my application पर click करने के बाद आप वापस अपने youtube account पर पहुँच जायेगे,
जहाँ आपको यह massege show होगा,

your adsense application has been sumitted and is being reviewed.

You will receive an e-mail regarding the status of your application within about a week”
इसका मतलब है कि आपको google adsense account application submit हो गया है।
अब google आपके account को review करेगा,
उसके बाद review complete हो जाने पर आपको google adsense account approved हुआ या नही आपके email address पर mail कर दिया जाएगा,
इसमे “1” सप्ताह का समय लग सकता हैं।

अब आपका adsenae account google adsense से connect हो गया हैं।
जब आपको adsense approved हो गया हो उसके बाद आपके video पर google के ads show होने लगेंगे,
जिनसे आपकी earning होंगी।

दोस्तो आसा करता हु कि ये artical आपको बहुत पसन्द आया होगा,
और अब आप सभी youtube account को adsense से connect भी कर लेंगें,
इस artical से related अगर आपको कोई भी बात समझ मे नहीं आई हो तो आप comment करके अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह पोस्ट पसन्द है तो शेयर करें.

Categories

Leatest Posts